रांची
सऊदी अरब के रियाद में तीन माह से बंधक मो. मुफिज सोमवार को एयर एशिया के विमान से रांची पहुंचा. रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही मुफीज अपने परिजनों और मीडिया के समक्ष भावूक हो गया. उसके पड़ोसी ने ही सब्ज़बाग दिखा कर उसे अरब भेजा था.
Also Read This:- पिघलती स्टील फ्रेम : बदलना होगा भ्रष्ट नौकरशाही मॉडल
उसने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर वह अपनी जन्मभूमि पहुंच पाया है. उसे तो उम्मीद भी नहीं थी कि वह सकुशल वापस लौट पायेगा. उसके भाई खुर्शीद और मुफिज ने कहा कि वह यहां अपनी चलती दुकानदारी छोड़ कर लालच में रियाद पहुंच गया था. वहां जाकर फंस गया जहां उसे प्रताड़ित किया गया और सरकार के प्रयास से वतन वापसी हुई.