आशका पटेल
रांची
छोटानागपुर आर्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी का तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी आज समाप्त हो गया. अंतिम दिन डॉक्टर रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान परिसर में कला प्रेमियों की भीड़ उमड़ी. आखरी दिन भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई. हिमाद्री रमानी, रंजीत भारती, मनोज श्रीवास्तव, विवेक सहित कई कलाकारों के काम को लोगों ने सराहा.
Also Read This:- रियाद में बंधक मुक्त होकर बकरीद के दिन मो. मुफीज पहुंचा रांची, मुख्यमंत्री की पहल पर पहुंचा जन्मभूमि
दूसरे दिन शाम चार बजे से कलाकारों के पेंटिंग का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को लोगों ने देखा. अंतिम दिन रामगढ़ की कलाकार पिंकी कुमारी और स्थानिय कलाकार हिमाद्री रमानी ने अपनी कला प्रदर्शित की. जिसपर वरिष्ठ कलाकार दिनेश सिंह, हरेन ठाकुर, शर्मिला ठाकुर सहित अन्य कलाकार ने अपने विचार रखे. रांची में कला संस्कृति विभाग के द्वारा दृश्यकला कार्यक्रमों के प्रति कलाकारों ने चर्चा की. साथ ही वरिष्ठ कलाकार राजेन्द्र गुप्ता ने ऐसे कार्यक्रमों की समाज में उपयोगिताओं पर अपने विचार रखे.