बोकारो: बेरमो उपचुनाव के एनडीए प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के नामांकन में शामिल होने को लेकर निकले गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का कोठार चैक रामगढ़ में रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो व विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के संयुक्त नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया.
इस अवसर पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि बेरमो उपचुनाव में आजसू और भाजपा के गठबंधन वाली एनडीए प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल की जीत सुनिश्चित है. आजसू पार्टी गठबंधन धर्म का पालन करते हुए बेरमो उपचुनाव में तत्परता से जुटी है.
आजसू पार्टी का सभी इकाई समर्पित भाव से कार्यरत है. वर्तमान में जनता झारखंड सरकार के नीति और कार्यशैली से आक्रोषित है. जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. सरकार का निश्चयपत्र कोरा कागज साबित हुआ है. जनता उपचुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत देकर विजय बनाएगी.
उपस्थित आजसू कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए आजसू पार्टी, एनडीए गठबंधन, सुदेश कुमार महतो व चंद्रप्रकाश चौधरी के जयघोष किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड नंबर-26 पार्षद देवधारी महतो, करण कुमार महतो, विभावि वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो, मनोज कुमार, उमेश कुमार, डिया महतो, संदीप महतो, परितोष चटर्जी, खेमलाल महतो, जुगल महतो, अजय कुमार, राहुल महतो, विकाश कुमार, नारायण महतो, बालदेव कुमार, पकंज कुमार आदि उपस्थित थे.