झारखंड
हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग के तत्वावधान में अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इस क्रम में रविवार को शहरी क्षेत्र के सदर, लोहसिंघना ओपी, कटकमसांडी, कोर्रा, बड़ी बाजार थाना क्षेत्र के ओकनी, मुनका बगीचा, नूरा, छड़वा, सिंदूर, झेलमा, हुरहुरू आदि क्षेत्र में अवैध शराब के ठिकानों पर छापामारी की गई.
Also Read This:- जनजातीय शोध संस्थान परिसर में कला प्रदर्शनी समाप्त, अंतिम दिन उमड़ी भीड़
छापेमारी के दौरान 250 लीटर देशी शराब जब्त किया गया, साथ ही 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया. इस मामले को लेकर 8 केस दर्ज किये गये हैं. मौके पर उत्पाद विभाग के अधिकारी सहित बल के जवान भी शामिल थे.