नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के निरीक्षण के लिए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की 50 टीमों को गुरुवार को तैनात किया जाएगा. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी चार फीसद है बाकी धूल, निर्माण और बायोमास जलने जैसे स्थानीय कारकों की हिस्सेदारी है. उन्होंने कहा कि आज से निरीक्षण के लिए दिल्ली-एनसीआर में सीपीसीबी की 50 टीमों की तैनाती की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में सर्दी के दिनों में प्रदूषण की स्थिति हमेशा गंभीर होती है. पंजाब में पिछले साल से ज्यादा पराली जल रही है, केंद्र सरकार ने इतनी अधिक मशीन दी है, पंजाब सरकार को ध्यान देना चाहिए कि वहां पराली ज्यादा न जले.
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पराली के कारण उत्तर भारत में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि इस साल कोरोना संकट के कारण पराली का प्रदूषण काफी जानलेवा है.
वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाने में केंद्र सरकार पूरी तरह से नाकाम है. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की थी.