यूपी: गरीबी किस कदर इंसान को लाचार बना देती है, इसे आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की इस घटना से महसूस कर सकते हैं. प्रयागराज में एक मां इस कदर आर्थिक तंगी से जूझ ही थी कि वह अपने बच्चे का पेट नहीं भर पा रही थी, जिसके बाद महिला ने अपनी 6 साल की मासूम हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, यह घटना हंडिया थाना क्षेत्र के भेसकी गांव की है. आरोपी महिला का नाम उषा देवी है, जो भेसकी गांव की ही रहने वाली है. पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार महिला का परिवार बहुत ही ज्यादा आर्थिक तंगी से गुजर रहा था, महिला को अपनी 6 वर्ष की बेटी का भविष्य बहुत ही अंधकारमय दिखायी दे रहा था, जिसकी वजह से महिला ने बच्ची को मारने का फैसला लिया.
पुलिस ने कहा कि उषा मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थी. एसपी ट्रांस गंगा धवल जयसवाल ने बताया कि उषा का पति रत्नेश तिवारी बतौर मजदूर पिछले दो वर्षों से काम कर रहा था, वह एक हादसे के दौरान बुरी तरह से घायल हो गया था.
उसके बाद से ही वह पहले की तरह काम नहीं कर पा रहा था, जिसके बाद उषा ने भी घरों में काम करना शुरू किया. दोनों के दो बेटे और एक बेटी थीं. लेकिन परिवार की आय इतनी नहीं है कि वह दो वक्त का खाना भी जुटा पाएं.