ज्योत्सना खूंटी
सावन की अंतिम सोमवारी पर राज्य के मिनी बाबाधाम में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. कांवरियों की लंबी लंबी कतारें सुबह से ही लगी है. तीन चार घण्टों से लोग अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं. झारखंड के साथ साथ, बिहार और बंगाल और छत्तीसगढ़ से भी भक्त यहां आते हैं. प्रातःकालीन श्रृंगार पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा भोलेनाथ के मंदिर का पट जलार्पण और दर्शन के लिए खोल दिया गया.
बाबा आम्रेश्वरधाम का पूरा परिसर बोलबम के जयकारे से गुंजायमान है. अंतिम सोमवारी के कारण काफी संख्या में कांवरिया और भक्त जलार्पण के लिए रात में ही पहुंच गए थे. कावंरियों को कतारबद्ध और अनुशासित तरीके से मंदिर में प्रवेश कराने के लिए स्वयंसेवकों और पुलिस बलों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. रंग बिरंगी मिठाईयों की दुकानें भी सजायी गयी हैं.
Also Read This : बदल रहा झारखंड-9 : झारखंड में 373 वर्ग किलोमीटर बढ़ा वनों का क्षेत्रफल, राज्य सरकार का सघन वनरोपण कार्यक्रम रहा सफल
खूंटी जिला प्रशासन ने चौथी सोमवारी के मद्देनजर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति ने भी भक्तों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा है. पूजन सामग्री मन्दिर परिसर के 2-3 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध है. साथ ही स्वच्छता का भी पूरा प्रबंध किया गया है. खूंटी जिला संवेदनशील होने के कारण मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है. जिले के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आम्रेश्वर धाम की लॉ एंड आर्डर अपने जिम्मे संभाले हुए हैं. भीड़ के कारण परिजनों से बिछुड़े लोगों के लिए मन्दिर प्रबंधन समिति ने माइक के द्वारा परिजनों का नाम पता बताया जा रहा है ताकि बिछुड़े लोग सकुशल वापस घर जा सकें.