बच्ची के देखे जाने के बाद पड़ोसियों ने फंदे से उतार कर अस्पताल में भर्ती कराया
चतरा: गैर कानूनी करार दिए जाने के बाद भी तलाक की घटनाएं अब भी सामने आ रही है. तीन तलाक के मामले में सरकार के द्वारा कड़ा कानून बना दिए जाने के बाद भी कुछ लोग इस अपराध को करने से बाज नहीं आ रहे हैं. नया मामला चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का है. पिछले कुछ माह से पति के द्वारा दिए गए तलाक की प्रताड़ना झेल रही तीन बच्चों की मां शमा परवीन फांसी के फंदे से झूल गई. लेकिन समय रहते बेटी ने मां को फंदे से झूलते देख लिया. बच्ची के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद पास-पड़ोस के लोगों ने फांसी के फंदे से झूलती शम्मा प्रवीण को नीचे उतारा. तत्पश्चात उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने उसका उपचार किया. उन्होंने बताया कि फिलहाल पीड़िता की स्थिति खतरे से बाहर है.
बताया जाता है कि शम्मा प्रवीण को कुछ माह पहले उसके शौहर ने ओमान से मोबाइल पर तो तलाक दे दिया था. कुछ दिनों के बाद पति जब अपने घर लौटा तो उसके द्वारा मोबाइल पर दिए गए तीन तलाक का मुद्दा घर में फिर से उठाया गया. इस मामले को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. जिसके चलते शम्मा प्रवीण अपने मायके में रहने लगी. इसी बीच पति-पत्नी के बीच सुलह कराने को लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन समझौता नहीं हो सका. इधर घटना की जानकारी मिलते ही महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी ने दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान ले लिया है. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.