उत्तराखंड: उत्तराखंड के जसपुर में जाम लगाकर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले सिविल एसीजेएम की अदालत ने राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत चार विधायकों और 12 अन्य के खिलाफ गैर गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.
अक्तूबर 2019 में कोर्ट ने सरकार की ओर से केस वापसी के लिए दाखिल प्रार्थना पत्र सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था. मामले में सुनवाई की अगली सुनवाई 23 अक्टूबर को होगी.