मुंगेर: लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आज डी ए वी स्कूल जमालपुर में जिला स्विप कोषांग एवं डी ए वी स्कूल जमालपुर की ओर से मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया . इस प्रोग्राम ने मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर जिला की वरीय उप समाहर्ता बैजन्ती कुमारी , जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार , जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी अतुल कुमारी मौजूद थीं. वहीं विशिष्ट गेस्ट में जमालपुर के सीओ शंभू मंडल , मुंगेर , जिला स्विप आइकॉन हीरो राजन कुमार एवं जिला पीडब्ल्यूडी स्विप आइकॉन हरिमोहन सिंह मौजूद थे . सभी अतिथियों का स्वागत डी ए वी जमालपुर के प्रिंसिपल एस. भुजवल ने बुके देकर किया . साथ ही उन्होंने डी ए वी जमालपुर विधालय जिला स्विप कोषांग मतदाता जन जागरूकता में शामिल करने के लिए जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया. साथ उन्होंने मतदान करने करने को लेकर बड़े स्तर पर अपने विधालय से जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही . साथ ही मंच का संचालन कर रही डीएवी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका अनामिका कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया. वहीं कृष्ण कुमार , अमन एवं आर्यन ने स्वागत गीत द्वारा तथा मीस रिकू कुमारी के नेतृत्व में स्कूल की छात्राओं ने नृत्य के द्वारा किया . वहीं स्विप आइकॉन हीरो राजन कुमार ने मिमिक्री करके अपने एक्टिंग के माध्यम से मतदान करने को लेकर सबों को जागरूक किया.तो वही जिला पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन हरिमोहन सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन पहली बार शिक्षा जगत से जुड़कर स्पेशली दिव्यांग , वृद्धजन एवं महिला मतदाता को विशेष रूप से जागरूक करने एवं मतदान केंद्र(बूथ) पर इस कोविड में सुलभ मतदान हेतु मिलने वाले सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के लिए किया जा रहा है . जमालपुर प्रखंड के सीओ शंभू मंडल ने सभी लोगों को लोकतंत्र में मतदान करना क्यू जरूरी है , इसके बारे में विस्तार से बताया .
जिला की वरीय उप समाहर्ता वैजयंती कुमारी ने सभी लोगों को विधान सभा के लिए होने वाले लोकतंत्र चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने की बात कहीं और भी लोगों को प्रेरित करने का अनुरोध की तो वहीं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक अतुल कुमारी ने इस इलेक्शन में दिव्यांग जनों , वृद्ध जनों को सुलभ मतदान हेतु इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा मतदान केंद्र पर देने वाली विभिन्न सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी . दिव्यांगजन मतदाता एवं वृद्धजन मतदाताओं को सुलभ मतदान हेतु बैलेट पेपर , पीडब्ल्यूडी ऐप्स आदि के बारे में बताया साथ ही मतदान केन्द्र पर इनके लिए व्हील चेयर एवं वोलेंटियर की व्यवस्था रहेगी इसके बारे में विस्तार से बताया. साथ ही मास्क पहनकर मतदान केन्द्र पर जाने की रिक्वेस्ट की .
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी दिनेश कुमार ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग अगर जन- जागरूकता अभियान में शामिल होकर लोगों को जागरूक करें , इस से हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा , और हमलोग एक उम्मीद के अनुसार अपने सही प्रतिनिधि का चुनाव कर पाएंगे . इस बार मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंस के साथ वोट दिलवाए जाने की व्यवस्था की गई है , तो वहीं सभी मतदाताओं को बूथ पर सेनीट्राईज भी किया जाएगा . इस तरह की अनेक जरूरी जानकारी दी गई . इस कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाता के साथ ही साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया . जिला पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन हरिमोहन सिंह ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम बहोंत खास इसलिए है , क्युकी लोकतंत्र एवं मतदान को लेकर हर विधालय एवं कॉलेज में पढ़ाया जरूर जाता है , पर बिहार स्टेट में पहली पर मुंगेर जिला की वरीय उप समाहर्ता बैजन्ती कुमारी , जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार , जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी अतुल कुमारी मौजूद थीं. वहीं विशिष्ट गेस्ट में जमालपुर के सीओ शंभू मंडल , मुंगेर , जिला स्विप आइकॉन हीरो राजन कुमार एवं जिला पीडब्ल्यूडी स्विप आइकॉन हरिमोहन सिंह मौजूद थे . सभी अतिथियों का स्वागत डी ए वी जमालपुर के प्रिंसिपल एस. भुजवल ने बुके देकर किया . साथ ही उन्होंने डी ए वी जमालपुर विधालय जिला स्विप कोषांग मतदाता जन जागरूकता में शामिल करने के लिए जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया. साथ उन्होंने मतदान करने करने को लेकर बड़े स्तर पर अपने विधालय से जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही . मंच का संचालन मिस अनामिका कर रही थी अतिथियों का स्वागत कृष्ण कुमार , अमन एवं आर्यन ने स्वागत गीत द्वारा तथा मिस रिकू कुमारी के नेतृत्व में स्कूल की छात्राओं ने नृत्य के द्वारा किया . वहीं स्विप आइकॉन हीरो राजन कुमार ने मिमिक्री करके अपने एक्टिंग के माध्यम से मतदान करने को लेकर सबों को जागरूक किया. तो जिला पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन हरिमोहन सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन स्पेशली दिव्यांग , वृद्धजन एवं महिला मतदाता को विशेष रूप से जागरूक करने एवं मतदान केंद्र(बूथ) पर इस कोविड में सुलभ मतदान हेतु मिलने वाले सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के लिए किया जा रहा है . जमालपुर प्रखंड के सीओ शंभू मंडल ने सभी लोगों को लोकतंत्र में मतदान करना क्यू जरूरी है , इसके बारे में विस्तार से बताया .
जिला की वरीय उप समाहर्ता वैजयंती कुमारी ने सभी लोगों को विधान सभा के लिए होने वाले लोकतंत्र चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने की बात कहीं और भी लोगों को प्रेरित करने का अनुरोध की तो वहीं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक अतुल कुमारी ने इस इलेक्शन में दिव्यांग जनों , वृद्ध जनों को सुलभ मतदान हेतु इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा मतदान केंद्र पर देने वाली विभिन्न सभी सुविधाओं द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी . दिव्यांगजन मतदाता एवं वृद्धजन मतदाताओं को सुलभ मतदान हेतु बैलेट पेपर , पीडब्ल्यूडी ऐप्स आदि के बारे में बताया साथ ही मतदान केन्द्र पर इनके लिए व्हील चेयर एवं वोलेंटियर की व्यवस्था रहेगी इसके बारे में विस्तार से बताया.
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी दिनेश कुमार ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग अगर जन- जागरूकता अभियान में शामिल होकर लोगों को जागरूक करें , इस से हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा , और हमलोग एक उम्मीद के अनुसार अपने सही प्रतिनिधि का चुनाव कर पाएंगे . इस बार मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंस के साथ वोट दिलवाए जाने की व्यवस्था की गई है , तो वहीं सभी मतदाताओं को बूथ पर सेनीट्राईज भी किया जाएगा . इस तरह की अनेक जरूरी जानकारी दी गई . इस कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाता के साथ ही साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया . जिला पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन हरिमोहन सिंह ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम बहोंत खास इसलिए है , क्युकी लोकतंत्र एवं मतदान को लेकर हर विधालय एवं कॉलेज में पढ़ाया जरूर जाता है , पर बिहार स्टेट में पहली पर शिक्षन संस्थान एवं उनके शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के माध्यम से इस स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं के माध्यम से उनके पैरेंट्स के माध्यम से स्पेशली दिव्यांग एवं वृद्धजन, महिला मतदाताओं को विशेष रूप से मतदान करने को लेकर जन जागरूकता फैलाए जाने की प्रयास शुरू आज से हो रही है . ये अपने आप में बहोत ही अनूठा प्रयास है . इस विधालय से कई गांव एवं पंचायत , ब्लॉक के बच्चे पढ़ने आते हैं . अगर सभी बच्चे एवं उनके पैरेंट्स दिव्यांग, महिला एवं वृद्धजन मतदाताओं को साथ मिलकर जागरूक करेंगे तो बरे स्तर पर सफलता मिलेगी . इस अनूठे प्रयास को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने एवं सबों को लोकतंत्र महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने साथ ही मतदान करने को लेकर पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन हरिमोहन सिंह ने सामूहिक रूप से शपथ दिलाया . मतदान को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने डी ए वी स्कूल जमालपुर के प्रिंसिपल एस. भुजवल एवं जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया. शिक्षन संस्थान एवं उनके शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के माध्यम से इस स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं के माध्यम से उनके पैरेंट्स के माध्यम से स्पेशली दिव्यांग एवं वृद्धजन, महिला मतदाताओं को विशेष रूप से मतदान करने को लेकर जन जागरूकता फैलाए जाने की प्रयास शुरू अाज से हो रही है . ये अपने आप में बहोत ही अनूठा प्रयास है . इस विधालय से कई गांव एवं पंचायत , ब्लॉक के बच्चे पढ़ने आते हैं . अगर सभी बच्चे एवं उनके पैरेंट्स दिव्यांग, महिला एवं वृद्धजन मतदाताओं को साथ मिलकर जागरूक करेंगे तो बरे स्तर पर सफलता मिलेगी . इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने डी ए वी स्कूल जमालपुर के प्रिंसिपल एस. भुजवल एवं जिला प्रशासन का को भी धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूरे विधालय परिवार का सराहनीय प्रयास रहा .