जमशेदपुर: सावन माह के अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से जयदा शिव मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के बीच महाभोग वितरण किया गया । मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती, जन सेवा ही लक्ष्य संस्था के संस्थापक समाजसेवी हरेलाल महतो, उनकी धर्मपत्नी रीना महतो, धरणी सिंह मुंडा, नीमडीह जिला परिषद सदस्य अनिता पारित आदि ने महाभोग वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि भक्ति में शक्ति है और भगवान शिव जी के आराधना से शांति मिलती है।
देखें वीडियो :-
इस अवसर पर चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़, कुकड़ू प्रखंड, जमशेदपुर व पश्चिम बंगाल के विभिन्न गांव से श्रद्धालु सुबह से शाम तक शिव लिंग पर जलाभिषेक कर मन की मुरादे मांगी।