ज्योत्सना
खूंटी : तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह गांव के पास इंडेन गैस टैंकर और ट्रक में अचानक भिडंत हो गयी। भिड़न्त में ट्रक के ड्राइवर और खलासी घायल हो गए, दुर्घटना के वक्त गैस टैंकर खाली था, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से रुक गया। गैस भरे होने से बडी घटना घट सकती थी। घायलों को इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल लाया गया।
निर्माणाधीन सड़क पर अधुरा डायवर्सन की वजह से दुर्घटना घटी, दुर्घटना के बाद कुछ देर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी। पुलिस प्रशासन ने वनवे कर आवागमन को दुरुस्त किया। रांची टाटा निर्माणाधीन हाइवे के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बड़े और भारी वाहनों की दिन-रात आवाजाही के कारण भी दुर्घटनाएं घटती हैं। हाइवे सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने तक हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस बलों की तैनाती NH-33 पर आवश्यक हो गयी है।