आदित्यपुर: जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का निर्माण जोरशोर से शुरू कर दिया गया है. साथ ही क्लब के संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के प्रयास से कोरोना वायरस
संक्रमण की रोकथाम हेतु पूजा पंडाल व कॉलोनी क्षेत्र में सैनिटाइज कराया गया. इसके साथ ही फॉगिग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा सफाई करायी गयी. इस अवसर पर श्री सिंह ने सामाजिक दूरी व मास्क का उपयोग करने तथा सरकार के निर्देशों का भी पालन करने की अपील लोगों से की.
यह जानकारी सिंह के आप्त सचिव सुनील गुप्ता ने दी.