लोहरदगा: राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना “झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना” से आच्छादित होने के लिए जिले से कुल 4552 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी नारायण राम ने बताया कि यह आवेदन 17 अगस्त से 15 अक्टूबर तक प्राप्त हुए.
इस योजना के तहत वैसे योग्य व्यक्ति को आच्छादित किया जाना है, जो इसकी अहर्ता रखते हैं. जिन लोगों का आधार सीडिंग का कार्य बाकी है, उनके लिए 19 अक्तूबर से 29 अक्तूबर, 2020 तक अलग-अलग तिथियों में आधार सीडिंग का कार्य उनके प्रखंड मुख्यालयों में किया जायेगा. जिले में कुल 20,998 लोगों को “झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना” से आच्छादित किया जाना है.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आवेदन पत्रों की सुपात्रता जांच आज प्रारंभ हो गयी है, जो 31 अक्टूबर 2020 तक चलेगी. प्राथमिकता सूची का प्रारूप प्रकाशन 1 से 15 नवंबर 2020 तक किया जायेगा.
वहीं 16 से 25 नवंबर 2020 तक आपत्ति मांगी जायेगी. आपत्ति का निष्पादन 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2020 तक किया जायेगा. प्राथमिकता सूची का अंतिम प्रकाशन 11 दिसंबर से 20 दिसंबर 2020 तक किया जायेगा.