मुंगेर: नवरात्रि पूजा को लेकर शनिवार को गंगा घाट के किनारे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. जिले के कष्टहरनी घाट से लेकर बबूआ घाट,सोझी घाट तक अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान हजारों हजार की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना किया.
मलमास की समाप्ति के बाद घर में शुद्ध गंगाजल लाने और दुर्गा पूजा में कलश स्थापन समेत अन्य कार्यों के लिए गंगाजल लाने वालों की भीड़ सुबह तीन बजे से ही सोझी घाट, कष्ट हरनी घाट व बबुआ घटा पर जुटने लगी थी.
इस दौरान सबसे अधिक भीड़ कष्ट हरनी घाट और सोजी घाट पर जुटी. और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद गंगा मैया की पूजा-अर्चना किया और घाट के मंदिरों में परिवार के सुख समृद्धि की कामना की.