हजारीबाग कोरा थाना अंतर्गत पतरातू निवासी की जेठानी ने देवरानी कि बाल काट ली इस संबंध में देव रानी ने यह बताई कि 2011 में पतरातू के युवक के साथ लव मैरिज करना था लेकिन दोनों पक्षों के सहयोग से घर से बरात लेकर शादी हुई बाद में घरवाले प्रताड़ित करने लगे फिर हम अपने पति के साथ मायके चली गई जब शनिवार को पति के कहने के बाद अपने ससुराल वापस आई तो बड़ी जेठानी गाली गलौज मारपीट करने लगी और बड़ी जेठानी रोहिणी कश्यप जेठानी चंदा कच्छप और भतीजी बिना ने जेट जोगेश कक्षाप के कहने पर मारपीट करने लगी और कैंची से पूरा बाल काट दी.
जिसकी शिकायत महिला थाना में लिखित आवेदन दिया जहां महिला थाना ने कोरा थाना भेज दिया जबकि जेठानी ने भी महिला थाना में पहुंची लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया बाद में वह महिला थाना से भाग गई इस संबंध में महिला के पति और पत्नी ने कोरा थाना में आवेदन दिया जहां पति ने बताया कि मेरी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार भाभी के द्वारा किया गया साथ ही उसकी सर की बाल काट दी गई अगर इंसाफ नहीं मिलेगा तो हम दोनों थाना में रहेंगे इस संबंध में कोरा थाना प्रभारी ने बताया कि अभी आवेदन दिया गया है जांच की जा रही है दोषी पाने पर कार्रवाई की जाएगी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.