आम आदमी पार्टी पंकज गुप्ता को आगामी विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से प्रत्याशी बना सकती है। पंकज गुप्ता वर्तमान में यहां से AAP विधायक अलका लांबा की जगह ले सकते हैं। पार्टी करावल नगर, बिजवासन, सुल्तानपुर माजरा और गांधी नगर सीट के लिए भी उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश में है। यहां से तीन विधायकों कपिल मिश्र, अनिल कुमार वाजपेयी और देवेंद्र सहरावत को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया जा चुका है। वहीं सुल्तानपुर माजरा सीट से बागी विधायक संदीप कुमार की सदस्यता समाप्त किए जाने के लिए भी आप ने विधानसभा में याचिका लगाई है।
अलका लांबा ने पिछले रविवार को कहा था कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है और दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव वह बतौर निर्दलीय लड़ेंगी। AAP भी कह चुकी है कि पार्टी उनका इस्तीफा मंजूर करने को तैयार है। यहां तक कि ट्विटर पर भी पार्टी ने आरोप लगाया कि अलका लांबा अपने विधानसभा क्षेत्र को नजरअंदाज कर रही हैं, क्योंकि वह हमेशा विदेश भ्रमण और छुट्टियों में व्यस्त रहती हैं। सूत्रों के अनुसार, अलका लांबा की जगह पंकज गुप्ता का नाम लगभग है।
गौरतलब है कि गत लोकसभा चुनाव में पकंज गुप्ता चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़े थे। उन्हें 9.8 लाख मत में से 1.44 लाख मत मिले थे। सूत्रों के अनुसार, पकंज गुप्ता को चुनाव लड़ने के लिए तैयारी शुरू करने को कहा गया है। हालांकि न तो पार्टी ने और न ही पंकज गुप्ता ने इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि की है।
पार्टी बिजवासन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी नेता किशन कुमार सहरावत को देवेंद्र की जगह चुनाव मैदान में उतारने पर विचार कर रही है, जबकि पार्टी सदस्य दुर्गेश पाठक को कपिल मिश्र की जगह उतारा जा सकता है।