उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विवादास्पद टिप्पणी कर जेल की हवा खा चुके पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया नई मुश्किल में फंस सकते हैं। रविवार को प्रशांत ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की तुलना 1919 में जालियांवाला बाग हत्याकांड के दोषी जनरल डायर से कर दी। इसके बाद प्रीत विहार थाने में प्रशांत के खिलाफ एक शिकायत दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रीत विहार में रहने वाले शेखर चहल ने इस संबंध में शिकायत दी है। उन्होंने प्रशांत कन्नौजिया पर देश विरोधी गतिविधि का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि इस ट्वीट के जरिये उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है।
इससे पहले भी वह ट्विटर पर देश विरोधी टिप्पणी कर लोगों की भावनाओं को आहत करते रहे हैं। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।ट्विटर पर विवाद बढ़ते देख प्रशांत ने शाम को माफी मांगते हुए ट्वीट को हटा दिया। उन्होंने कहा कि मुझे प्रतीत हुआ कि ट्वीट गलत था, इसलिए डिलीट कर दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में कफ्यू से वह आहत थे। इस वजह से उन्होंने ऐसा ट्वीट कर दिया।