सुरसंड (सीतामढ़ी): भिट्ठा ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने शस्त्र बलो के साथ रात्रि गस्ती के दौरान भिट्ठा ओपी के नवाही चांदनी चौक पर चार शराबी को नशे में धुत हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
तलासी के दौरान उक्त शराबी के पास से 16 पीस नेपाली सौफी शराब बरामद किया. गिरफ्तार चारो शराबी की पहचान भिट्ठा ओपी के मेघपुर गांव निवासी आलोक चौधरी,चंदन कुमार चौधरी, दुर्गेश चौधरी, अमरेश चौधरी के रूप में हुई है.
चारो शराबी को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी में भर्ती किया. चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की. इस सबंध में स्वयं ओपी प्रभारी राजेश कुमार के बयान पर थाने एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए चारो शराबी को न्यायिक हिरासत में सीतामढ़ी जेल भेज दिया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर भोला कुमार सिंह ने किया.