रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोराहाबादी स्थित नीलांबर-पीतांबर पार्क में वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी. प्रतिमा को पुनः पुराने अस्तित्व में लाया गया है.
ऐतिहासिक धरोहर को सम्मान देने के लिए यहां समाज के लोग एकत्र हुए हैं. सभी को शुभकामनाएं. झारखंड वीरों का प्रदेश है और हम अपने वीरों को सदैव याद ना करें यह कैसे हो सकता है.
शरारती तत्वों द्वारा प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कुछ शरारती तत्व होते हैं ऐसे कुकृत्य करने वालों को लोग कभी स्वीकार नहीं करते हैं.