12 अगस्त, 1857 को अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानायक बडकागढ़ के महाराजा ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव की जयंती मनाई जाती है. अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव चौक सेक्टर तीन गोलचक्कर एच ई सी धुर्वा में जिला प्रशासन व झारखंड सेनानी कोस संचालन समिति के संयुक्त सहयोग से अमर शहीद की 203 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से नगपुरिया गीत संगीत की मोहक और मधुर प्रस्तुति के साथ ही ओम मिश्रा द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर शहीद ठाकुर शाहदेव के प्रति सम्मान प्रकट किया गया.
Also Read This : बिहार में भाजपा और जदयू है साथ-साथ, झारखंड में अलग होकर जदयू सभी 81 सीटों पर अकेले ही लड़ेगी चुनाव
समारोह के मुख्य अतिथि रांची के सांसद संजय सेठ और विशिष्ट अतिथि के रूप में खिजरी विधायक रामकुमार पाहन की उपस्थिति रही. शहीद के वंशज लाल प्रवीर नाथ शाहदेव के साथ,अन्य जिलों से आये अमर शहीदों के परिजन उपस्थित थे, जिसमें अमर शहीद तेलंगा खड़िया के परिजन जोगिया खड़िया और बहु जगरानी कुल्लू, गुमला के अमर शहीदों के परिजन राम प्रताप महेन्द्र सिंह, अमर शहीद पाण्डेय गणपत राय के वंशज डा वन्दना राय. इसके अलावा बी जे पी के वरिष्ठ नेता दीपक प्रकाश, विधायक नवीन जायसवाल उपस्थित रहे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद संजय सेठ ने कहा कि अमर शहीदों को सही सम्मान अब जाकर मोदी जी की सरकार के द्वारा कश्मीर में 370 धारा हटा कर दी गयी है. अमर शहीदों के परिजनों की हर समस्या का समाधान राज्य स्तर पर और केंद्र स्तर पर हल की जायगी. सर्व प्रथम अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव की प्रतिमा जो जर जर हो गयी है उसके उपर छत्री लगाते हुए यथा शीघ्र मरमत और उचित प्रकाश की व्यवस्था सांसद निधि से की जाएगी. खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदानों के बदौलत ही आजादी मिली है.