महाराष्ट्र: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राव साहब दानवे के बयान पर शिवसेना ने पलटवार किया है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में गरीबी, कुपोषण, नोटबंदी, जीएसटी और चीन-पाकिस्तान के मुद्दे को उठाया और पूछा कि मोदी सरकार क्या कर रही है?
शिवसेना ने कहा कि सरकार करीब 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का दावा करती है, वहीं पर्याप्त संख्या में आबादी भूख से मर रही है. भूख, गरीबी और कुपोषण बड़ा मुद्दा है. मोदी सरकार क्या कर रही है? भूख और बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों ने कहा है कि कमजोर केंद्रीय नीतियों के कारण यह सभी मुद्दे बने हुए हैं.
शिवसेना ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश की आर्थिक शक्ति को कमजोर कर दिया. लोगों ने नौकरियां खो दीं, लेकिन नौकरियों को देने के बजाय सर्जिकल स्ट्राइक और राफेल सौदे के मुद्दे पर चर्चा की गई. ये देश में भूख और अराजकता के संकेत हैं. सरकार, पाकिस्तान या चीन के मुद्दे या भूख, गरीबी, बेरोजगारी पर विपक्ष से बात नहीं करना चाहती.
शिवसेना ने कहा कि सरकार को लगता है कि भूख, गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दे कांग्रेस नेताओं के कारण हुए हैं. राहुल गांधी को ट्रोल किया जाएगा क्योंकि उन्होंने कहा कि सरकार कुछ लोगों की जेब में पैसा डाल रही है, लेकिन यह ट्रोलिंग समस्याओं को हल नहीं करती है.
शिवसेना ने कहा कि बिहार और यूपी कुपोषण का सामना करने वाले सबसे बड़े राज्य हैं और देवेंद्र फडणवीस ने खुलासा किया है कि मोदी, बिहार को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. यूपी और बिहार के वास्तविक मुद्दों के बारे में कोई नहीं सोच रहा है, भले ही भाजपा इन राज्यों में शासन कर रही है.