गढ़वा : गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में आर्थिक परेशानी से जूझ रहे एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. मृतकों मे पति-पत्नी और दो बच्चियां शामिल हैं. पत्नी और दो बच्चियों की लाश आंगन में मौजूद कुएं से बरामद हुई. जबकि पति का शव घर में फांसी से लटका मिला.
Also Read This : इराक में हवाई हमला झड़प में आईएस के 10 आतंकवादी ढ़ेर
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. पंचायत के मुखिया ने इसकी सूचना धुरकी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही छानबीन भी की.