देहरादून: उत्तराखंड में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के नाम पर स्कूल, लेन और गलियों के नाम रखे जायेंगे. गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस है. ऐसे में इस बार पुलिस द्वारा यह पहल की गई है कि शहीद पुलिस कर्मियों के नाम पर स्कूल, गली और लेन के नाम रखे जाएं.
इसके तहत पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 10 दिन की अवधि के भीतर शहीद पुलिस कर्मियों की जहां शिक्षा हुई है या फिर जहां के रहने वाले हैं, उस गली और लेन को शहीद पुलिसकर्मी का नाम दिया जाएगा. इसके लिए डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहीद पुलिसकर्मी ने जहां से शिक्षा ली है. वहां पर जाकर स्कूल के बारे में जानकारी हासिल करने का काम करें. साथ ही गली और लेन की जानकारी भी ली जाए.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि शहीद हुए पुलिस कर्मियों के स्कूल और उनके जन्म स्थान की जानकारी ली जा रही है. स्मृति दिवस पर जहां से शहीद पुलिस कर्मियों ने शिक्षा ली है या फिर जहां वो रहे हैं, वहां पर उनके नाम की गली, लेन या फिर उनके स्कूलों के नाम रखे जाएंगे.