नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली जिले के गांधी नगर स्थित विश्व विख्यात कपड़ा मार्केट में आज सुबह भीषण आग लग गयी. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गयी. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. दिल्ली दमकल सेवा के क्षेत्रीय फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि, मौके पर फिलहाल 22 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं. अब तक 6 दुकानें और कपड़ा गोदाम आग की चपेट में आ चुके हैं. इन दुकानों में से कई के नीचे-ऊपर गोदाम हैं, जिनमें माल भरा हुआ है.
Also Read This : अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को उनकी 203 वीं जयंती समारोह में दी गयी श्रद्धांजलि
आग मंगलवार सुबह करीब आठ बजे लगी. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी भी मौजूद हैं.