वाशिंगटन : 26 अगस्त से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में नहीं खेलेंगे पूर्व वर्ल्ड नंबर वन ब्रिटेन के एंडी मरे . ये घोषणा खुद मर्रे ने की है . कि वह तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे को सोमवार को सिनसिनाटी मास्टर्स के पहले ही दौर में फ्रांस के खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट से हार का सामना करना पड़ा. गास्केट ने उन्हें सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी.
Also Read This: गढ़वा में आर्थिक परेशानी से जूझ रहे पूरे परिवार ने की आत्महत्या
जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में बाहर होने के बाद मरे सात महीनों बाद एकल स्पर्धा में वापसी कर रहे थे. दो बार के विंबलडन और ओलंपिक विजेता मरे ने सिनसिनाटी ओपन में हार के बाद अमेरिकी ओपन से भी बाहर रहने का फैसला किया.
32 वर्षीय मरे कूल्हे में दर्द की समस्या से काफी समय से परेशान थे. जनवरी में उनके कूल्हे की सर्जरी हुई थी.