नई दिल्ली: यात्रियों को त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए आज से 392 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी.
पश्चिम रेलवे के मुताबिक इन 392 स्पेशल ट्रेनों में से पांच जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से चलेंगी. वहीं, एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी. रेलवे के अनुसार, ये सभी गाड़ियां आरक्षित होंगी.
इस तारीख तक करा सकते हैं बुकिंग
रेलवे द्वारा इन सभी स्पेशल ट्रेनों का विशेष किराया वसूला जाएगा. अगर आप भी सफर करना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि इसकी बुकिंग 20 अक्तूबर यानी आज से 22 अक्तूबर के बीच ही की जा सकती है. हालांकि यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
रेलवे ने एलान किया है कि दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और छठ को देखते हुए अक्तूबर और नवंबर के बीच रेलवे 392 त्योहार विशेष ट्रेनें चलायी जाएगी. ये ट्रेनें 20 अक्तूबर (आज) से 30 नवंबर के बीच दौड़ेंगी. विशेष ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ जैसे शहरों के लिए चलेंगी.
सामान्य ट्रेनों से 30 फीसदी ज्यादा किराया
रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों में सामान्य से ज्यादा किराया वसूलेगा. इन स्पेशल ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा होगा. यानी इन ट्रेनों में सफर करने के लिए मुसाफिरों को ज्यादा खर्च करना होगा. बता दें कि रेलवे आम दिनों में हर दिन करीब 12 हजार ट्रेनें चलाता रहा है, लेकिन कोरोना संकट के बीच मांग के मुताबिक धीरे-धीरे ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. वहीं, कोरोना को देखते हुए रेलवे ने सख्त यात्रा नियम भी जारी किए हैं. साथ ही हिदायत दी है कि इन निमयों को तोड़ने पर जेल जाना पड़ सकता है.