ज्योत्सना
खूंटी: खूंटी के कचहरी मैदान में 73वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं.आज मैदान में परेड का फाइनल अभ्यास किया गया. सार्जेन्ट मेजर विनास टुडू परेड की अगुवाई कर रहे है, साथ ही जिले के कई सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी अनुशासनात्मक ढंग से कदम का ताल मिलाते हुए परेड में शामिल है. राष्ट्रीय झंडे को सलामी देने के लिए भी एक साथ परेड दल के नेतृत्वकर्ताओं को सिखाया जा रहा है.
Also Read This:- लॉर्ड्स टेस्ट : जस्टिन लैंगर को वार्नर से उम्मीद अच्छे प्रदर्शन की
आकर्षक परेड का निरीक्षण करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री और जिले के डीसी, एसपी सुसज्जित वाहन में मैदान से गुजरेंगे तो किस पोजीशन में परेड दल की टुकड़ियों को रहना है इसको लेकर भी सार्जेन्ट मेजर और एल. डी. एम. निर्देश दे रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस में परेड को लेकर विद्यार्थियों में खास उत्साह देखा जा रहा है. डी. ए. वी. खूंटी के विद्यार्थी ड्रम और बांसुरी बजाते हुए राष्ट्रीय गान की धुन निकालेंगे. परेड में स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ जिला बल के जवान, सीआरपीएफ के जवान और एनसीसी के कैडेट भी शामिल होंगे.