हजारीबाग कटकमदाग थाना अंतर्गत रेवाली गांव के रमेश राय ने अपनी पत्नी को प्वाइजन खिला दिया. इस संबंध में मृतक के ससुर विजय राय ने बताया कि 6 साल पहले चौपारण थाना के भटवा चक में बेटे का विवाह किया था. लेकिन शादी के बाद से बेटा मोटरसाइकिल को लेकर हर दिन पत्नी से विवाद करता था. जिसकी कई बार पंचायत भी गांव में की गई लेकिन लड़का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करने से बाज नहीं आया.
Also Read This : लोकिमा तूफान से अबतक चीन में 49 लोगों की मौत
मंगलवार की सुबह में पत्नी को खाना में प्वाइजन मिलाकर दे दिया .जब बहु मूर्छित होने लगी तो पूछे जाने के बाद बहु ने बताया कि आपके बेटे ने मुझे खाना दिया था जिसे खाने के बाद अजीब सा लग रहा है. इसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .
वहीं उपस्थित मृतक के जीजा राम प्रकाश राय ने बताया कि लड़का बदमाश था. पत्नी के साथ मोटरसाइकिल को लेकर झगड़ा करता था जबकि दहेज में हम लोगों ने जो बात हुई थी वह दे दिया था, लेकिन लड़का बाद में मृतक से मोटरसाइकिल मांग रहा था. मोटरसाइकिल नहीं देने पर आज अचानक प्वाइजन देकर मारने की खबर लड़के के पिता द्वारा दी गई.