नई दिल्ली: भारतीय बाजार में HMD ग्लोबल ने अपने दो 4जी फीचर फोन Nokia 215 और Nokia 225 लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों फोन में 4जी कनेक्टिविटी दी गई है. ऐसे में यूजर्स VoLTE नेटवर्क पर शानदार कॉलिंग कर सकेंगे. इनमें से Nokia 225 में रियर कैमरा भी दिया गया है. दोनों फोन की फिनिशिंग ग्लॉसी और हार्ड कोटिंग के साथ दी गई है. Nokia 215 और Nokia 225 दोनों फोन में एफएम रेडियो और लंबी बैटरी मिलेगी.
भारत में Nokia 215 और Nokia 225 लॉन्चिंग पर एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष सनमीत सिंह ने कहा, ‘नोकिया फीचर फोन के लिए भारत में प्यार और विश्वास बहुत अधिक है. भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के लिए, हम अपने उपभोक्ताओं को नोकिया 215 और नोकिया 225 लाने के लिए उत्साहित हैं, जो कि 4 जी कनेक्टिविटी और आधुनिक अनिवार्यताओं का एक कॉम्बो पैक है. इसके साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे उपभोक्ता VoLTE नेटवर्क, आसान सोशल मीडिया ब्राउजिंग और मल्टीप्लेयर गेमिंग में अतिरिक्त स्पष्ट कॉल क्वालिटी का आनंद ले सकते हैं.’
Nokia 215 को श्यान ग्रीन और ब्लैक कलर वेरियंट में 2,949 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है. इसके अलावा रिटेल स्टोर से भी फोन को खरीदा जा सकता है. वहीं Nokia 225 की बिक्री ग्लास्कि ब्लू, मैटेलिक सैंड और ब्लैक कलर वेरियंट में फ्लिपकार्ट और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर के अलावा रिटेल स्टोर से भी हो रही है. इस फोन की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है.
Nokia 215 4G, Nokia 225 4G की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा Nokia 215 4G और Nokia 225 4G में 2.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी. दोनों फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक, वायरलेस एफएम रेडियो, MP3 प्लेयर, फ्लैशलाइट, 4G LTE VoLTE, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
फोन में 32 जीबी की स्टोरेज एक्सपेंडेबल स्टोरीज मिलेगी. दोनों फोन में सांप वाला गेम मिलेगा. कैमरे की बात करें तो इसमें Nokia 225 4G में VGA कैमरा मिलेगा, हालांकि Nokia 215 4G में कैमरा नहीं दिया गया है. फोन में वेब ब्राउजिंग का भी फीचर मिल रहा है.