सुरसंड (सीतामढ़ी): भिट्ठामोर बस स्टैंड में शराब के नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को भिट्ठा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार भिट्ठामोर चौक, सरोवर रथ बस डिपो के समीप शराबी को नशे में धुत हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के कोरियाही गांव निवासी दयाकांत झा के पुत्र सुजीत कुमार झा के रूप में की गई. जिसे चिकित्सीय जांच हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसंड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की.
भिट्ठा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया.