नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने असम को बड़ी सौगात दी है. देश का पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क असम में बनने जा रहा है. सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना की आधारशिला रखी. इस योजना के तहत देश में कुल 25 लॉजिस्टिक पार्क बनाएं जाएंगे. असम में बन रहे इस लॉजिस्टिक पार्क पर कुल 694 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
भारतमला परियोजना के तहत इन मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को बनाया जा रहा है. असम के जोगिघोपा क्षेत्र में बनने वाले इस पार्क के जरिए यातायात की चारों मॉडल सड़क, रेल, जल और हवाई यातायत की सीधी कनेक्टिविटी होगी.
इस मल्टी मॉडल पार्क से असम सहित उत्तर पूर्वी राज्यों में न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था में भी मजबूती मिलेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना की आधारशिला रखने के बाद गड़करी ने कहा कि असम सरकार को टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सी-प्लेन चलाने पर विचार करना चाहिए. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री सर्बनंदा सोनावाल, केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह और वीके सिंह मौजूद रहे.
सरकार इस योजना के तहत देश के कई हिस्सों में ऐसे लॉजिस्टिक पार्क बना रही है. इस योजना से लॉजिस्टिक सेक्टर को मजबूती मिलेगी. योजना के पूरा होने के बाद असम से देश के बाकी हिस्सों की कनेक्टिविटी सुधर जाएगी. इसके बाद देश-विदेश की बड़ी कंपनियां असम के जोगीघोपा में कारोबार करने के लिए आएंगी.