नई दिल्ली: 21 अक्तूबर को हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है और पूरा देश साल 1959 में पूर्वी लद्दाख में शहीद हुए दस पुलिस जवानों को याद करता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी.
पुलिस जवानों को याद करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब तक 35,398 कर्मियों ने शहादत दी है, मैं सभी शहीदों के परिवार जनों को कहना चाहता हूं कि ये स्मारक सिर्फ ईंट, पत्थर और सीमेंट से बना स्मारक नहीं है. इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के दौरान 343 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान दे दी है. उन्होंने कोरोना योद्धाओं की तरह देश की रक्षा की और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने में मदद की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने शहीदों को किया नमन
पुलिस स्मारक दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शहीद पुलिस जवानों को याद किया. उन्होंने कहा कि मैं यूपी के उन नौ पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजिल अर्पित करता हूं, जिन्होंने साल 2019-20 में अपनी सेवा करते हुए जान दे दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों का बलिदान सभी को प्रेरित करता है.
उद्धव ठाकरे और जगनमोहन रेड्डी ने दी श्रद्धांजलि
पुलिस स्मारक दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पुलिस जवानों को याद किया. नायगांव के पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री ने उन पुलिसकर्मियों को याद किया, जिन्होंने देश के प्रति अपनी सेवा देते हुए जान गंवाई. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भी विजयवाड़ा में पुलिस स्मारक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.