दिल्ली में श्री गुरु रविदास मंदिर पर कार्रवाई के बाद पंजाब में रविदासिया समाज नाराज है। इसी के विरोध स्वरूप आज पूरा पंजाब बंद है। हरियाणा में भी रविदास सभा से जुड़े श्रद्धालुओं ने करनाल में अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे और करनाल-मेरठ रोड पर जाम लगा दिया है। जाम खुलवाने पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की लोगों ने नहीं सुनी। दिल्ली-अंबाला रोड और करनाल-मेरठ पर जाम के कारण कई किलोमीटर तक वाहन फंस गए हैं।
पंजाब में लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। एक-दो जगह आगजनी की घटना हुई, लेकिन हालात नियंत्रण में हैं। रविदास समाज के लोगों ने दुकानें और बाजार बंद करवा दिए हैं। महिलाएं भी सड़कों पर उतरी हुई हैं। वहीं सरकार की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जालंधर समेत कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं, लेकिन बसें सुचारू रूप से चल रही हैं।
पंजाब बंद के एलान के मद्देनजर पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने सप्लीमेंटरी एग्जाम भी रद्द कर दिया है। बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया ने सोमवार देर शाम इसकी घोषणा की। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 10वीं व 12वीं के सप्लीमेंटरी एग्जाम चल रहे हैं। बोर्ड के कंट्रोलर एग्जामिनेशन ने बताया कि रद्द की गई परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।