रांचीः राजधानी रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल समेत राज्य के अन्य जिलों के सेंट्रल जेल में बुधवार सुबह छापेमारी की गई. हालांकि इस दौरान पुलिस को चाकू, माचिस और खैनी को छोड़ कुछ विशेष सामान नहीं मिला.
रांची के अलावा जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल, कोडरमा सेंट्रल जेल, हजारीबाग सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई. इस दौरान जेल के हर सेल की गहनता से तलाशी ली गई.
पिछले कुछ दिनों में खबरें थी कि अपराधी जेल से ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिसके बाद आज जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया.