कुल्लू: मनाली में फंदे पर झूलकर एक व्यक्ति ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. उसने यह कदम किन कारणों से उठाया है इस बात की पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
जानकारी के अनुसार, मनाली पुलिस को फोन के माध्यम से मंगलवार देर रात सूचना मिली कि माल रोड स्थित होटल सिलमोग में एक व्यक्ति ने कमरे में फंदा लगा लिया है.
सूचना मिलते ही डी एस पी मनाली पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए व मौका पर मौजूद सभी तथ्यों की जांच के बाद पुलिस ने फंदे से लटके हुए व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रवि (30) पुत्र कांगड़ू देवी निवासी शाडाबाई, तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस सभी तथ्यों को सामने रखकर जांच आगे बढ़ा रही है.