रांची : गिरिडीह और कोडरमा से विभिन्न दलों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज गिरिडीह के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ली. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गीलुवा, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और रांची के सांसद संजय सेठ ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी को विपक्ष के लयाक नहीं छोड़ा. विपक्ष के नेता बनने के लिए जितने सांसद चाहिए, उतनी भी सीट कांग्रेस नहीं ला सकी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा झारखंड में 63 विधानसभा सीट पर आगे रही है. कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है, पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 65 पार का लक्ष्य रखा है. यह लक्ष्य मुश्किल नहीं है बल्कि थोड़ा प्रयास कर इसे हासिल कर सकते है. उन्होंने कहा कि देश में भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है. सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हमारा लक्ष्य है.
Also Read This:- गैंग्स में आई पारिवारिक दरार, शेर खान ने अपने भांजा पर कार्यवाही की मांग
पिछले पांच वर्षों में सबका साथ और सबका विकास को लक्ष्य में रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने काम किया. यहीं वजह है कि लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा पर विश्वास कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. जनता के इसी विश्वास का नतीजा है कि पहले लोकसभा सत्र में तीन तलाक पर कानून बनाया गया. और धारा 370 को समाप्त किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र की मजबूत सरकार के मजबूत निर्णय का नतीजा है कि आजादी के 70 वर्षों के बाद कश्मीर आजाद हुआ है. यह संभव हुआ है माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह के पक्का इरादा और सबके लिए विकास की सोच के कारण. जनता ने जिस विश्वास के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दोबारा भरोसा किया है, उसे पहले ही सत्र से कानून बनाकर पूरा करने में वह जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है और जो दृश्य अभी से दिख रहा है.
झारखंड में भी भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद गिरिडीह के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि पहली बार अपने जीवन में देखा कि सरकार जो बोलती है वह करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वह कर दिखाया है… कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास ने किया.
आज सदस्यता ग्रहण करनेवालों में दिनेश प्रसाद यादव, राम प्रसाद यादव, बजरंगी यादव, उपेन्द्र कुमार, शंकर यादव, उषा देवी, अनीता देवी, सुखदेव यादव, संजय यादव, सुधीर मंडल, राज कुमार साव, प्रकाश यादव, हरी मंडल, रंजीत कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, राम श्रीवास्तव, शैलेश्वर महतो, जीवन कुमार दास, संजय वर्मा, रघु हेंब्रम, भुनेश्वर यादव सहित सैकड़ों अन्य शामिल थे.