हजारीबाग दारू प्रखंड के बीडीओ राम रतन कुमार बरनवाल ने मंगलवार को हरली पंचायत का दौरा कर आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और वहां के छोटे-छोटे बच्चों से रुबरु होकर उनको दिये जा रहे बेसिक शिक्षा की जानकारी प्राप्त किये. हरली आंगनबाड़ी केंद्र जो पंचायत सचिवालय के ठीक बगल में है और शौचालय साफ सुथरा नहीं होने पर सेविका को बच्चों के लिए शौचालय को साफ रखने और उसका प्रयोग करने के निर्देश दिए.
Also Read This:- विभिन्न दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की ली सदस्यता, विधानसभा चुनाव में 65 पार का लक्ष्य
इस दौरान बीडीओ ने राशन डीलर बानेश्वर दयाल के राशन दुकान का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकान बंद पाया गया, जबकि अगस्त माह का राशन लाभुकों के बीच वितरण हेतु रखा हुआ पाया गया. उन्होंने डीलर को तीन दिन के भीतर सभी योग्य राशनकार्डधारियों के बीच राशन वितरण करने और प्रतिदिन दुकान खोलने के निदेश दिये.
लाभुकों की सूची का सत्यापन के दौरान कई लाभुक जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में नहीं आते हैं, उनके द्वारा भी राशन का उठाव किया गया है. इस पर बीडीओ ने डीलर पर नाराजगी जाहिर करते हुए दो दिनों के अंदर सभी अयोग्य लोगों की सूची की मांग की ताकि अयोग्य का राशन कार्ड रद्द कर योग्य लोगों का राशन कार्ड बनाया जा सके. इसके साथ ही डीलर को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के छुट्टे हुए लाभुकों को योजना का लाभ देने के लिए केवाईसी प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए.