नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां अपराधियों ने दिल्ली पुलिस के एक जवान को ही अगवा कर लिया. यह वाकया दो दिन पहले हुआ. दिल्ली पुलिस का जवान कश्मीरी गेट इलाके में पेट्रोलिंग कर रहा था.
इसी दौरान अपराधी सिपाही को बस में पकड़कर ले गए. सिपाही के साथ मारपीट की गई और उनका पिस्टल भी छीन लिया गया. उन्हें दिल्ली से बाहर ले जाकर फिरोजाबाद (यूपी) में फेंक कर फरार हो गए. किसी तरह सिपाही ने पास के थाने में पहुंचकर अपने अफसरों को इस घटना की सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. अफसरों का कहना है कि जल्द ही मामले की गुत्थी को सुलझा ली जाएगी. अपराधियों की गिरफ्त से लौटे सिपाही सचिन ने बताया कि वह कश्मीरी गेट इलाके में ड्यूटी पर तैनात थे.
इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक बस के अंदर से एक महिला की चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही है. मामले को जानने के लिए सचिन फौरन ही बस के अंदर गए. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि बस में पहले से अपराधी सवार हैं.
किसी तरह से फिरोजाबाद से दिल्ली पहुंचे सिपाही सचिन ने अपने आला अफसरों को जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने उनका पिस्टल, रुपया और दूसरा सामान लूट लिए. उसके बाद उन्हें बस से ही फिरोजाबाद (यूपी) ले गए. जहां रात में उन्हें सड़क पर फेंक दिया गया. उसके बाद वो पास के थाने में पहुंचे और वहां से अपने अफसरों को जानकारी दी. वह किसी तरह वापस दिल्ली पहुंचे.