चंपारण: बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक पर पेट्रोल को लेकर हुई विवाद में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक स्थित पङरी गांव की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्याकाङ मामले में लगभग आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतक की पहचान पड़री गांव के सिकंदर राम के रुप में की गई है.
परिजनों ने बताया कि सिकंदर गांव के भुलाई साह के दुकान पर पेट्रोल खरीदने गया था. जहां पेट्रोल को लेकर दुकानदार के साथ विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद मारपीट में बदल गया, लेकिन आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए सिकंदर को घर भेज दिया.
परिजनों का कहना है कि जब वह घर लौटा उसके कुछ देर बाद भुलाई कई लोगों के साथ उसके घर आ धमका और सिकंदर को लाटी और लोहे की रॉड से पीटने लगा, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई.