जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म बाटला हाउस को हाई कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है। विवादित बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। बाटला हाउस एनकाउंटर केस में ट्रायल झेलने वाले आरिफ खान और ट्रायल कोर्ट से उम्रकैद की सजा पाने वाले शाहजाद अहमद ने फिल्म के कुछ हिस्सों पर आपत्ति जताई थी और एक पिटीशन फाइल की थी। इस पिटीशन में दावा किया गया है कि फिल्म में बम धमाकों और एनकाउंटर के बीच कनेक्शन दिखाया गया है जिससे उनके ट्रायल पर काफी फर्क पड़ सकता है। जस्टिस विभु बाखरू ने कन्सेन्ट ऑर्डर पास किया है और फिल्ममेकर्स से इस मामले में कुछ सीन्स डिलीट करने के लिए कहा है।
इस पिटीशन के फाइल होने के बाद जज और दोनों साइड के काउंसिल के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। कोर्ट ने इस मामले को 4 घंटों तक सुना और फिर ये फैसला लिया गया कि फिल्म की शुरूआत में एक डिस्क्लेमर लगाया जाएगा कि ये फिल्म दिल्ली पुलिस द्वारा रिपोर्ट की गई घटनाओं पर आधारित है और ये कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं है। इस डिस्क्लेमर को कई अलग-अलग भाषाओं में दिखाया जाएगा। फिल्म मेकर्स इस बात के लिए भी राजी हो गए हैं कि वे फिल्म से एक सीन को डिलीट करेंगे जिसमें एक शख्स बम बनाते हुए दिखाई दे रहा है। इसके अलावा एक शख़्स अपनी आपबीती बताता है। इस सीन को भी डिलीट किया जाएगा।