Happy Father’s Day 2019: फादर्स डे पर हर बच्चा अपने पिता के लिए कुछ स्पेशल करना चाहता है। इसके लिए वह बेहद उत्सुकता से इस खास दिन का इंतजार करता है। साथ ही वह यह भी जानना चाहता है कि आखिर फादर्स डे की शुरुआत कब और कैसे हुई। हर मनुष्य के जीवन में उसके पिता का अहम योगदान होता है। पिता अपने बच्चों के लिए दिन-रात मेहनत कर उसे नए मुकाम दिलाते हैं। इसलिए शास्त्रों में पिता की तुलना देवता से की गई है और कहा गया है- पितृ देवो भवः। पिता के इस अतुल्य परवरिश को ध्यान में रखते हुए बच्चे भी उनके द्वारा दी गई अमूल्य जिंदगी का पूरा एक दिन उनकी सेवा में लगाते हैं। साथ ही वे इस अवसर पर अपने पिता को कुछ विशेष उपहार देकर फादर्स डे को स्पेशल बनाते हैं।
हर साल फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल इसे मनाए जाने की तारीख के साथ हम आपको इसके इतिहास के बारे में भी बताएंगे। इस बार फादर्स डे 16 जून को मनाया जाएगा। 5 जुलाई 1908 को सबसे पहले फादर्स डे वर्जीनिया के फेयरमोंट में मनाया गया था। हालांकि इसे मनाने के पीछे काफी दर्द भरी कहानी है। 6 दिसंबर 1907 को मोनोगांह के एक खान दुर्घटना हुई थी। इसमें 362 पिताओं की मौत हो गई थी। जिसके बाद एक विशेष दिवस का आयोजन ग्रेस क्लेटन नाम की महिला ने किया था। इसे ही फादर्स डे कहा जाता है। हालांकि पूरी दुनिया में इस दिन को मनाए जाने में काफी समय लगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने साल 1916 में फादर्स डे को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। इसके बाद राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने 1924 में इस दिन को राष्ट्रीय आयोजन के रूप में मनाए जाने का ऐलान किया। राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने साल 1966 में पहली बार इसे जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया। राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा 1972 में इस दिन यूनाइटेड स्टेट्स में छुट्टी का ऐलान किया था।
अपने पापा के साथ कुछ ऐसे सेलिब्रेट करें फादर्स डे
फादर्स डे को खास बनाने के लिए आप पिता के साथ समय बिताएं, उन्हें लंच या डिनर पर ले जाएं। यकीन मानें, आपके पिता आपके साथ समय बिताकर बेहद खुश हो जाएंगे। जानें, आप अपने पापा के लिए इस दिन को स्पेशल कैसे बना सकते हैं, उन्हें क्या-क्या तोहफे दे सकते हैं।
पापा के लिए प्यारा तोहफा
आपके पापा ने आपकी हर इच्छा पूरी कि है इसलिए उन्हें कुछ ऐसा दें, जिनकी उन्हें जरूरत है। आप चाहें तो फैमिली कोलाज, फैमिली फोटो भी दे सकते हैं, लेकिन उसके साथ कार्ड देना ना भूलें।
पापा के नाम एक लवली लेटर
फादर्स डे पर अपने पिता को मन की बातें बताने के लिए उन्हें पत्र लिख सकते हैं। खत में लिखी गई बातें कभी मिटती नहीं हैं और आप अपनी भावनाएं जाहिर करने में झिझक भी महसूस नहीं करेंगे। इस फादर्स डे पर खत के जरिए पापा के प्रति अपना प्यार और भावनाएं जाहिर कर सकते हैं।
पापा का फेवरेट फूड करें तैयार
यदि आपके पापा फूडी हैं, तो उनका फेवरेट फूड खुद से बनाकर, उन्हें खिलाएं। देखना, वह कैसे खुश हो जाएंगे। अब तो कई ऑनलाइन शॉपिंग के विकल्प आ गए हैं। आप घर बैठे भी खाने-पीने की चीजें जैसे मिठाई, स्नैक्स, बिस्किट, लस्सी आदि स्वादिष्ट व्यंजनों को ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, अपने लाडले के हाथ का घर का बना खाना हो, तो भला किस डैड को खाने में खुशी महसूस नहीं होगी। यह हेल्दी होने के साथ टेस्टी भी होगा।
पढ़ने-लिखने का शौक हो तो किताबें करें गिफ्ट
यदि आपके पापा को तरह-तरह की किताबें पढ़ना पसंद है, तो यह भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। अपनी मम्मी से जानने की कोशिश करें कि कौन सी किताब आपके पापा खरीदने का सोच रहे हैं। वहीं, किताब आप झटपट ऑनलाइन ऑर्डर कर दें या बुक स्टोर से जाकर खुद ही ले आएं।
डैड को दें स्टाइलिश कपड़े
यदि आपके पापा काफी स्टाइलिश कपड़े पहनने का शौक रखते हैं, तो उन्हें एक अच्छा सा स्टाइलिश कपड़ा खरीद कर दे सकते हैं। हां, कोई भी कपड़ा खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उन्हें, रंग, फैब्रिक, डिजाइन और कपड़े की क्वालिटी पसंद आएं। मम्मी से पापा के कपड़ों की साइज के बारे में पहले से ही पूछ लेना भी जरूरी है वरना कल आपके दिए कपड़े को वो फिट ना आने के कारण पहन भी नहीं पाएंगे। फुटवियर भी देना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। असली चमड़े से बने शानदार क्वालिटी के जूते, अंतर्राष्ट्रीय डिजाइंस के शूज दे सकते हैं।
बाहर ले जाएं
अपने पापा को उस जगह ले जाएं, जहां जाकर उन्हें खुशी मिले। उनके लिए एक छोटी सी पार्टी प्लान करें, जहां परिवार के हर सदस्य मौजूद हों। इससे उन्हें इस बात का एहसास होगा कि आपको उनकी परवाह है और एक-साथ आप उन्हें इस बात को बता रहे हैं।