रांचीः पंडरा ओपी क्षेत्र के चटकपुर में सोमवार देर रात जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया. घटना चटकपुर बस्ती और पंडरा बस्ती के युवकों के बीच हुई थी, घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हंगामा किया.
जानकारी मिलते ही पंडरा थाने की पुलिस, रातू थाना की पुलिस के अलावा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.