बोकारो:- बेरमो विधानसभा चुनाव भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस- प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में आज बोकारो थर्मल के अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में जिला पुलिस और जैप के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जवान, मतदान केंद्रों से होते हुए आसपास के क्षेत्रों से गुजरे.
हथियारों से लैस जवानों को देखकर लोगों में विश्वास जगा है. बोकारो थर्मल के कई मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है. जहां मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता है. जिला पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में मतदान के प्रति उत्साह उत्पन्न होगा.