पाकुड़: पाकुड़ जिला के पाकुड़िया प्रखंड में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि बच्चों के माता-पिता की हालात गंभीर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विषाक्त भोजन सोमवार को ही परिवार के सदस्यों ने खाया, लेकिन कुछ ही घंटों में तीन बच्चों की मौत और माता-पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी बुधवार को स्थानीय लोगों को मिली और पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया है कि सोमवार की संध्या में बबलू हेम्ब्रम उसकी पत्नी सुहागिनी सोरेन और उसका पुत्र 15 वर्षीय संजय हेम्ब्रम, 11 वर्षीय अजीत हेम्ब्रम और 7 वर्षीय उज्जवल हेम्ब्रम बासी भात, आलू व कुंद्री की सब्जी और इमली का चटनी खाकर सो गया. देर रात सभी को उल्टी व दस्त होने लगी और हालात इतनी गंभीर हो गई कि तीनों बच्चों की मौत घर पर ही हो गई.
आसपास के लोगों ने गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से बबलू हेम्ब्रम और सुहागिनी सोरेन का इलाज रातभर कराया. तीन लोगों की मौत की सूचना किसी ने पाकुड़िया थानेदार को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे और तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्मट के लिए अस्पताल भेजा. जब पूछताछ की गयी तो आस-पास के लोगों ने बताया कि बबलु हेम्ब्रम और उसका परिवार रात में भोजन करने के बाद सो गया था और सभी की हालात खराब हो गयी.
पाकुड़िया थाना प्रभारी ने बबलु हेम्ब्रम और सुहागिनी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और मामले की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी. इधर सूचना मिलते ही मेडिकल टीम पहुंची और घर में रखे गये भोजन की जांच की.
थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि बबलू और सुहागिनी का इलाज चल रहा है और दोनों खतरे से बाहर हैं. तीन बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम सा छा गया है.