पटना: करोना काल में हमें अलग-अलग तरह के मास्क देखने को मिले. कुछ लेयर्स वाले तो कु छ चेन वाले. लेकिन अब एक और मास्क सामने आया है. यह मास्क सबसे अलग है कयोंकी यह अब तक का सबसे बङा मास्क है. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल यानि एसकेएम में मंगलवार को इस फेस मास्क की प्रतिकृति जिला प्रशासन ने लगाई. यह मास्क जिले के 4678013 मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पटना जिला प्रशासन ने लगाया है. दावा किया गया है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा फेस मास्क है.
बता दें, पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों के लिए दो फेज में मतदान होना है. चुनाव आयोग ने जो तारीख जारी की है उसके मुताबिक, 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को मतदान होगा. भारत में बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां कोरोना के बीच विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
कैसे बनाया गया इतना बड़ा मास्क?
यह फेस मास्क लगभग 850 वर्गफीट का है. इसे बनाने में 1900 वर्ग फीट सूती कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. दरअसल, बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव हो रहे हैं. इसी के चलते लोगों को फेस मास्क पहनकर मतदान केन्द्रों में आने के लिए कैसे बनाया गया इतना बङा मास्क?
यह फेस मास्क लगभग 850 वर्गफीट का है. इसे बनाने में 1900 वर्ग फीट सूती कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. दरअसल, बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव हो रहे हैं. इसी के चलते लोगों को फेस मास्क पहनकर मतदान केन्द्रों में आने के लिए प्रशासन ने यह अनोखा तरकीब निकाली है.
प्रशासन चहाता है कि, लोग बेखौफ होकर मतदान करें. फेस मास्क पर दो नारे लिखे गए हैं. पहला मास्क पहनकर बूथ चलेंगे वोट करेंगे जबकि दूसरा नारा है वोट करेगा सारा पटना. बता दें की इससे पहले सऊदी अरब के जेद्दाह में 776 वर्ग फीट आकार का फेस मास्क बनाया गया था. ग्रीस के जेंथी में 778 वर्ग फीट का फेस मास्क तैयार किया गया था. पटना में 850 वर्गफीट की फेस मास्क की प्रतिकृति तैयार की गई है.