चतरा: झारखंड में चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देर शाम हुए दो सड़क हादसे में जहां दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के खरीक ईलाके में घटी. जहां चतरा से अस्पताल में इलाजरत अपने एक दोस्त से मिलकर बाईक से वापस लौट रहे एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में सदर थाना पुलिस ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया. दुर्घटना अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकराने से घटी थी.
वहीं दूसरी घटना चतरा के कोयलांचल टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के 6 एवं 12 नम्बर कांटा के समीप घटी. जहां कोयला लोडेड हाइवा की चपेट में आने से दीपू राम की मौत मौके पर ही हो गई. मृतक मूलतः लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र का निवासी था. वह टंडवा इलाके में रहकर मैकेनिक का काम करता था. वह जिस खराब हाईवा को बनाने आया था. रिपेयरिंग के दौरान उसी के चपेट में आ गया. टायर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. जहां घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की है.