धनबाद: आज दिनांक 14 अगस्त 2019 एसडीओ साहब आज झंडोतोलन के जगह पर अधिवक्ता जहां बैठे हुए थे, वहां से आकर टेबल कुर्सी लात मारकर और गाली गलौज कर के निकल गए. जब अधिवक्ता लोग एसडीओ साहब के चेंबर पर गए तो वहां भी अधिवक्ता और एसडीओ के बीच हंगामा होने लगा, तत्पश्चात उपायुक्त महोदय से अधिवक्ता लोग मिलने आए. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि अधिवक्ता लोग एसडीओ कोर्ट कैम्पस में एक सौ साल से बैठते हैं, और 15 अगस्त से पहले 14 अगस्त को ही दोपहर 1 बजे तक पूरा कैम्पस खाली कर देते हैं.
Also Read This:- जयपुर में सांप्रदायिक झड़पों के बाद प्रतिबंध लागू, 5 लोगों को किया गिरफ्तार
झंडोतोलन के लिए एसडीओ साहब ने आज अपना आपा खो दिया और लात मारकर टेबल कुर्सी और अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया. राधेश्याम गोस्वामी ने काफी निंदा की है और बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी साथ में डीसी साहब से शिकायत करने पहुंचे.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपायुक्त से मिले और उनसे आश्वासन मिला की मैं तुरंत एसडीओ साहब को बुलाकर उनसे पूछताछ करता हूं. दोनों तरफ के बात सुनने के बाद ही निष्पक्ष कार्यवाही होगी.