झारखंड
रांची में सभी जगह स्वतंत्रता दिवस की तैयारी चल रही है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी क्षेत्रों में सुरक्षाबल और सुरक्षाकर्मी डटे हुए है. राजधानी रांची में कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. मोरहाबादी ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए 500 पुलिस जवान और अफसर के अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए मोरहाबादी ग्राउंड और उसके समीप 25 स्थानों पर अलग से ट्रैफिक पुलिस के जवान और अफसर की तैनाती की जाएगी.
Also Read This:- कैबिनेट का फैसला : लैंड माइसं और बम बिस्फोट से सरकारी कर्मियों की मौत पर मिलेगा 30 लाख रुपये मुआवजा
शहर के पिस्का मोड़ में भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. हॉटलिप्स चौक से एटीआइ मोड़ की ओर सामान वाहनों का भी आवाजाही बंद रहेगा. रांची जिले के सभी थाने में एसएसपी अनीश गुप्ता ने अलर्ट जारी किया है. वहीं डीजीपी के.एन. चौबे ने मोरहाबादी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इन्होंने कार्यक्रम को लेकर की गयी तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया कहा कि पार्किंग का ध्यान रखे.
रांची में स्वतंत्रता दिवस के लिए रांची नगर निगम क्षेत्र की सभी वधशाला की दुकानों को बंद रखने का आदेश अपर नगर आयुक्त गिरिजा प्रसाद ने दिया है. साथ ही कहा है कि अगर इन चीजों की बिक्री होती है तो ऐसे दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.