दुमका:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के विभिन्न क्षेत्रों में जन चौपाल कर भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़े बड़े वादे कर सत्ता में आई हेमंत सोरेन सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है. 10 माह से राज्य में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं. केवल ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि यदि हेमंत सरकार ने एक भी कार्य किया हो तो वह बताएं. श्री दास ने कहा कि हेमंत सोरेन ने दुमका के साथ दोहरा धोखा किया है. यहां की जनता ने उन्हें चुनाव जीता कर मुख्यमंत्री बनाया और उन्होंने यहां के लोगों को छोड़ दिया. जिस जनता ने उन्हें अपना वोट देकर जिताया था, हेमंत सोरेन ने उस जनता के वोट का अपमान किया है.झारखंड मुक्ति मोर्चा वंशवाद मोर्चा है. इस अपमान का बदला जनता 3 नवंबर को मतदान करके लेगी और झामुमो को सबक सिखायेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी है. इसके अलावा नक्सली गतिविधियों में फिर से बढ़ गई है. यह राज्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है. निवेशक राज्य छोड़कर जा रहे हैं. जिन लोगों को पहले से रोजगार मिला हुआ था वह भी हेमंत सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगार हो रहे हैं.